नवादा, अप्रैल 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हनुमान जन्मोत्सव पर रामभक्त श्रद्धालु सनातनियों ने श्री हनुमान जी का पूजन-अनुष्ठान किया। शहर स्थित श्री संकट मोचन मंदिर में व्यवस्थापक महंथ बाबा नकुल देव उदासीन की देखरेख तथा मंदिर के पुजारी नारायण देव उदासीन समेत समस्त सदस्यगण के सहयोग से शनिवार की सुबह विधिपूर्वक पूजन-अनुष्ठान सम्पन्न हुआ जबकि अपने-अपने घरों में भी अत्यंत उत्साह में हनुमान भक्तों ने जाप किया। श्री हनुमान भक्तों ने श्रद्धा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया जबकि इसके साथ ही श्री हनुमानाष्टक और रामबाण आदि का पाठ कर सर्वकल्याण की याचना की। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर आयोजित होने वाली हनुमान जयंती पर शक्तिशाली स्तुति का पाठ कर श्रद्धालुओं ने अपने जीवन को सफल बनाया। श्रद्धालुओं ने जीवन के सभी कष्ट दूर होने और हर...