प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर में सावन की पंचमी तिथि को पवनसुत को मां गंगा ने स्नान कराया था। बुधवार की मध्यरात्रि से गंगा-यमुना का जलस्तर कम होना शुरू हुआ तो गुरुवार को भोर में चार बजे मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर के गर्भगृह व परिसर की साफ-सफाई कराई। तीन घंटे तक गर्भगृह से पानी निकालने के बाद पूरे परिसर को धुलवाया गया। उसके बाद मंदिर व बाघंबरी मठ के महंत बलवीर गिरि की अगुवाई में पवनसुत का षोडशोपचार पूजन और दुग्ध व गंगाजल से महाभिषेक करने के बाद उनकी शृंगार आरती उतारी की गई। दोपहर तीन बजे मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोले गए। सामूहिक सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। कपाट खुलते ही पवनसुत का दर्शन करने वाले भक्त जय श्रीराम, जय-जय हनुमान का उद्घोष करने लगे। महंत बलवीर गिरि ने बताया कि कपाट खोलन...