अमरोहा, मई 17 -- निजी अस्पताल में भर्ती इंडियन आइडियल फेम सिंगर पवनदीप ने गाना गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके पहले बीती चार मई को वह गजरौला में नेशनल हाईवे पर हादसे में घायल हो गए थे। फिलहाल उपचार नोएडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले के सिलेन टाक निवासी इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता सिंगर पवनदीप राजन बीती चार मई की रात अपने घर से दिल्ली जा रहे थे। गजरौला में नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी कैंटर में उनकी कार पीछे से घुस गई थी। हादसे में पवनदीप के अलावा चालक राहुल सिंह समेत पिछली सीट पर बैठे अजय मेहरा घायल हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया था, ...