बेगुसराय, सितम्बर 26 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में 12 अक्टूबर से होने वाले पोलियो उन्मूलन अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में आयोजित की गई। अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम संपादन हेतु 42 हाउस टू हाउस टीम, 08 ट्रांजिट टीम, 01 मोबाइल टीम, 18 सुपरवाइजर 0-5 वर्ष के लक्षित बच्चों को ढूंढ कर पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर प्रतिरक्षित करेंगे। दवा की निर्बाध आपूर्ति हेतु पहसारा, गम्हरिया, रजाकपुर, सैदपुर, समसा में सब डिपो, बेगमपुर में ड्राविंग प्वाइंट बनाया गया है। यह अभियान लंबे अंतराल के बाद फिर से होगा। इसके लिए जनजागरण आवश्यक है। स्कूली बच्चों, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में...