छपरा, दिसम्बर 5 -- गड़खा, एक संवाददाता। पोलियो के विरुद्ध एक मजबूत सुरक्षा कवच बनाने को लेकर शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई। बैठक में पल्स पोलियो की सफलता पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सर्बजीत कुमार ने कहा कि 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान की सफलता के लिए कार्यक्रम में कुल 98 टीमें लगाई गई हैं। 17 ट्रांजिट टीमें भी हैं। इन टीमों द्वारा करीब 41 हजार बच्चों के टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में बीडीओ रत्नेश रवि, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सर्बजीत कुमार, थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मेहा कुमारी, सीडीपीओ जया कुमारी, बीपीएम जीविका रवि आनंद, बीईओ तेजनारायण गुप्ता, एसएमसी आरती त्रिपाठी, बीएमसी अफज़ल हुसैन, डब्ल्यूएचओ...