लखीसराय, दिसम्बर 17 -- सूर्यगढ़ा। पांच दिवसीय पल्स पोलियों कार्यक्रम की मंगलवार को नगर परिषद एवं प्रखंड के विभिन्न गांवों में शुरू की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाई के दिवाकर ने सीएचसी में एक नवजात शिशु को पोलियो की दो बूंद खुराक देकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार,मानीटर सुधीर कुमार, यूनिसेफ के सौरभ सुमन,को -आर्डिनेटर राजेश प्रमाणिक आदि मौजूद थे। प्रभारी ने कहा कि टीमों के द्वारा घर-घर जाकर 0-5वर्ष के बच्चों को दो बूंद खुराक दी जा रही है। स्टैटिक टीमों के द्वारा भी खुराक दिया जा रहा है। पोलियो सुपरवाइजर को टीम के साथ रहने का निर्देश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...