सीवान, दिसम्बर 9 -- ह हसनपुरा, एक संवाददाता। आगामी 14 दिसंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की तैयारी को लेकर प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को बीएलटीएफ (ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने की। बैठक में जिले से पहुंचे डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि इमरान अफजल और एसएमओ डॉ. अमजद अली विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। बैठक में अभियान के माइक्रोप्लान, बूथ प्रबंधन, घर-घर भ्रमण, ट्रांजिट टीम की तैनाती, सुपरविजन की रणनीति एवं शत-प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण के दायरे में लाने पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर डॉ. नफीस आलम, स्वास्थ्य प्रबंधक आलोक रंजन, यूनिसेफ बीएमसी अमित सिंह, बीसीएम सुनीता कुमारी, एलएस नीलम सिंह, आशा कार्यक...