गया, दिसम्बर 6 -- फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान की तैयारी को लेकर बीएलटीएफ और पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने की। बैठक में 14 से 18 दिसंबर तक चलने वाले अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष के सभी बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दो बूंद दवा पिलाने पर जोर दिया गया। ट्रांजिट टीम को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व चौक-चौराहों पर बच्चों को दवा पिलाने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...