जहानाबाद, सितम्बर 23 -- रतनी, निज संवाददाता । आगामी 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी में सुपरवाइजर के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रंजीत कुमार ने की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में 51 सुपरवाइजर के साथ-साथ छत डिपो व सात ट्रांजिट बनाया गया है ताकि अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो उन्होंने सभी सुपरवाइजर को विशेष निर्देश दिया कि घर-घर टीम की मॉनिटरिंग सही ढंग से किया जाना चाहिए ताकि एक भी बच्चा छूटे नहीं। हर घर में जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जानी है। इस बैठक में डॉ विजय कुमार ,फील्ड मॉनिटर अरुण कुमार दिनकर के अलावे आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्त...