भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आगामी 12 अक्टूबर से जिले में शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान को लेकर शनिवार को होटल राजहंस में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ अमर राज व एसएमसी अमित कुमार ने किया। सिविल सर्जन ने कहा कि पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान 12 अक्टूबर से जिले में शुरू होगा। 16 अक्टूबर तक इस अभियान के तहत जन्म लेने से लेकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी। जबकि 18 अक्टूबर को मापअप राउंड चलेगा, इसमें अभियान में पोलियो की खुराक पीने से बचे बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार ने सभी पीएचसी के प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अभियान श...