कन्नौज, दिसम्बर 13 -- तालग्राम, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम द्वारा पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 29 एएनएम और वैक्सीनेटरों की तैनाती की गई है। चिकित्सा अधीक्षक के निर्देश पर सभी कर्मचारियों को उनके निर्धारित कार्यक्षेत्र और पर्यवेक्षक के साथ जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह सघन पल्स पोलियो अभियान 14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान गुरसहायगंज, तालग्राम, इस्माइलपुर, फिरोजपुर, माधौनगर, ज्ञानपुर, मझपुरवा, तामियामऊ, समधन, निकवा, कटकैया सहित आसपास के गांवों और कस्बों में पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुमारिल मैत्रेय ने बताया कि सभी वैक्सीनेटरों को अपने-अपने पर्यवेक्षकों से समन्वय बनाकर समय पर कार्य करना अनिवार्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान के दौरान किसी भी प्रकार क...