गुड़गांव, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद। तिगांव से विधायक एवं मंत्री राजेश नागर ने पल्ला-तिलपत सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत करवाई। परशुराम चौक से बागवाली गली तक बनने वाली इस आरसीसी सीमेंट सड़क पर लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत आएगी, जबकि 36 लाख रुपए सीवर व्यवस्था पर खर्च होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय बुजुर्गों से नारियल फुड़वाकर कराई गई। मंत्री नागर ने ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि काम समय पर और गुणवत्ता से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में तेजी से विकास हो रहा है और तिगांव विधानसभा में भी कई कार्य चल रहे हैं। मंत्री ने कहा कि हर योजना की तय समयसीमा में पूरा करना जरूरी है और किसी भी लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कई स्थानीय गणमान्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...