श्रीनगर, नवम्बर 14 -- बाल दिवस पर शुक्रवार को रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास में कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों का खेल महोत्सव में कक्षा पांचवी की पल्लवी को बेस्ट एथलीट का पुरस्कार दिया गया। पल्ल्वी ने 100 मी, सेकरेस, लंबी कूद तीनों ही प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर रेखा उनियाल और विद्यालय उपप्रबंधक रिद्धिस उनियाल ने खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान नर्सरी एलकेजी यूकेजी के लिए कुर्सी दौड़, बैलून रेस और बॉल रेस, कक्षा एक से पांचवी तक 50 मीटर रेस,चम्मच दौड़, बोराडोर, रिंग दौड़, मेंढक दौड़,लंबी कूद बाल और बकेट रेस में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...