गंगापार, नवम्बर 27 -- बारा तहसील के किसानों की सिंचाई का प्रमुख साधन पंडुवा गांव के यमुना नदी से निकलने वाली कमला पंप नहर कैनाल एक माह से बंद पड़ी है। किसान खेत का पलेवा नहीं कर पा रहे हैं, जिससे गेहूं की बोआई पिछड़ रही है। इससे इलाके के किसान परेशान हैं। कृषि विभाग के अनुसार गेहूं की बोआई का मुख्य समय 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक ही माना जाता है। पडुआ गांव के यमुना किनारे स्थित कमला पंप कैनाल एक माह से बंद पड़ी है। नहर में पानी ना छोड़े जाने से क्षेत्र के सेहुड़ा, असरवई, चामू, डेरा, बजड्डी, छिड़िया, तातारगंज, सरसेड़ी, बबंधर, धरा, डेराबारी, नौढिया, लालापुर, गोइसरा, ओढगी तरहार, भटपुरा, अमिलिया, महेरा, टिकरी कला आदि दर्जनों गांव की हजारों एकड़ भूमि बिना पलेवा के सुखी पड़ी है। टिकरी कला के सीताराम सिंह,चामू के रिपु दमन सिंह,लालापुर के चंद्र नि...