शाहजहांपुर, जून 7 -- शाहजहांपुर। पलिया-शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पॉलिटेक्निक कॉलेज-जेल रोड और आनंदपुर डामर रोड के पास अंडरपास (पब्लिक अंडरपास) बनाने की राह अब साफ हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसके निर्माण को मंजूरी देते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को निर्देश जारी कर दिए हैं। यह अंडरपास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-731 के पैकेज-1 के तहत बनेगा, जो खुटार बाईपास से शाहजहांपुर बाइपास के आरंभ तक लगभग 40 किलोमीटर की दूरी में पड़ता है। इस हिस्से में 2/4 लेन सुधार और उन्नयन कार्य चल रहा है। अंडरपास के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी, ताकि कॉलेज और आसपास के ग्रामीण इलाकों से गुजरने वालों को तेज रफ्तार वाहनों के बीच से सड़क पार करने में दिक्कत न हो। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया के पत्र ...