बाराबंकी, दिसम्बर 20 -- सुबेहा। पलिया मेला धीरे धीरे अपने शबाब पर पहुंच रहा है। इस बार देश भर से नामी गिरामी गरम कपड़ो के होलसेल व्यापारी मेलार्थियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। वहीं लकड़ी के साजो समान की तीन दर्जन से अधिक दुकाने सजी हुई है। मेला प्रशासन मेलार्थियो के मनोरंजन का विशेष ध्यान रखा है। सुरक्षा के लिए जहां चौकी की अस्थाई सुविधा है। वही सीसीटीवी कैमरा भी आराजकतत्वों की गतिविधियों को रिकॉर्ड कर रहा है। देवा मेला की तर्ज पर लगने वाला पलिया मेला मवेशी दुधारू पशु पालको के साथ-साथ गृहस्थी खरीदार का सुगम केंद्र बना हुआ है। यहां प्रतिदिन दूरदराज से आए हुए व्यापारियों से लाखों की खरीददारी होती है। मेला मे क्षेत्र वासियों के अतिरिक्त रायबरेली अमेठी व अयोध्या आदि जनपदो से भारी संख्या मे लोग अपना जरुरी समान खरीद कर ले जाते हैं। लुधियाना,...