लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- बारावफात को लेकर शहर में हर साल की तरह इस बार भी जुलूस ए मोहम्मदी अकीदत के साथ निकाला गया। शहर में निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी पुराना बस स्टैंड से शुरू होकर स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड, नगर पालिका रोड, पुराना अस्पताल रोड, माहीगिरान होता हुआ जामा मस्जिद में जाकर समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान लोगों द्वारा बेहतरीन तरीके से माॅडलों को बनाया गया था जो काफी सराहनीय दिखे। जुलूस के दौरान पानी, बिस्कुट, फल आदि की भी व्यवस्था जगह-जगह की गई थी। जिसमें लोगों ने सेवा भी की। सुरक्षा को लेकर एसडीएम डा. अवनीश कुमार सीओ यादवेंद्र यादव, कोतवाल पंकज त्रिपाठी दलबल के साथ लगे रहे और जुलूस को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...