लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- पलिया शहर स्थित क्षेत्र में एक बार फिर बाइक चोरों का गैंग सक्रिय होता नजर आ रहा है। बाइक चोरों ने शहर के मोहल्ला रंगरेजान प्रथम निवासी प्रद्युम्न गुप्ता की बाइक घर से सामने खड़ी हुई थी। बताया जाता है कि जब युवक अपनी बाइक लेने पहुंचा तो उसकी बाइक खड़े किए गए स्थान पर नहीं मिली। वहीं टेहरा शहरी निवासी इस्लाम अली पुत्र लियाकत अली की बाइक उस समय चोर चुरा ले गए, जब वह पलिया शहर की माल गोदाम रोड स्थित प्रेसिडेंट पार्क में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था। बाइक चोरी की तीसरी वारदात को दुधवा रोड पर सिंगहिया स्थित निरवाना होटल के पास अंजाम दिया गया। निघासन थाना क्षेत्र के गांव दलराजपुर निवासी अनमोल सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह अपनी बुलेट से सिंगहिया स्थित निरवाना होटल में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आया हु...