लखीमपुरखीरी, फरवरी 1 -- पलियाकलां। पलिया बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार मेनरो ने एकतरफा बड़ी जीत हासिल की। वहीं महामंत्री पद पर दोनों प्रत्याशियों को बराबर-बराबर वोट मिलने के कारण दोनों प्रत्याशियों को महामंत्री निर्वाचित किया गया। अन्य पदों पर हुए चुनावों में भी अपने-अपने विपक्षियों को हराकर प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है। पलिया बार एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया का आगाज होने के बाद से मतदान को लेकर लोगों की खासी उत्सुकता थी। बीते कई दिनों से पार्टियों और नाश्ते-पानी का दौर गुजरने के बाद शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया सामने आई। इसमें 157 वकीलों में 156 लोगों ने मतदान किया। सुबह से करीब साढ़े तीन बजे के बाद तक मतदान चला और उसके बाद मतगणना का कार्य शुरू किया गया। इसमें अध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार मेनरो ने अपने प्रत...