अररिया, नवम्बर 13 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने बीती रात छापेमारी अभियान चलाकर हसनपुर नया टोला गांव से महज 24 घंटे के भीतर हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात एक 16 वर्षीय किशोरी को पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दिया था। जिस में मृतका के पिता मोहम्मद सज्जाद ने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस में हरकत में आई और 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...