अररिया, अप्रैल 18 -- पलासी, (ए.सं) प्रखंड के विभिन्न मार्गों पर हुए सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्ति घायल हो गये। घायलों में बांसर गांव के जुलेमान खां,धपडी गांव की रेखा देवी, राकेश मांझी,कचना गांव के बेचन मांझी, धपहड़ गांव के मो एमआज शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है। इस बात की जानकारी डा बी उपाध्याय ने देते हुए बताया कि उक्त घायलों में धपहड गांव का मो एमआज की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...