अररिया, दिसम्बर 5 -- पलासी, (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने बीते गुरुवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर मेहरो चौक वार्ड संख्या एक स्थित एक घर से चोरी की एक बाईक बरामद किया। इस दौरान गृहस्वामी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। इस मामले में अवर निरीक्षक रत्नेश कुमार के बयान पर पलासी थाना में नामजद केस दर्ज किया गया है। दर्ज केस में मो. वारिस साकिन मेहरो चौक वार्ड एक निवासी को आरोपी बनाया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार शाम गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मेहरो चौक गांव का रहने वाला मो. वारिस अपने घर में चोरी की मोटर साईिकल रखा हुआ है। सूचना पाकर मेहरो चौक वार्ड नंबर एक स्थित उनके घर के समीप पुलिस टीम के पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किया ...