अररिया, फरवरी 23 -- पलासी । (ए.सं) शनिवार से पलासी प्रखंड क्षेत्र में कालाजार उन्मूलन के लिए एसपी छिड़काव अभियान शुरू की गयी। छिड़काव अभियान की शुरुआत चिकित्सा पदाधिकारी डा जहांगीर आलम, स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार, जिला से भीडीसीओ राम कुमार ने संयुक्त रूप से की। इन सभी ने छिड़काव कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संबंध में प्रखंड के भीबीडीएस रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत पलासी प्रखंड के धर्मगंज व दिघली पंचायत में एसपी छिड़काव शनिवार से शुरू की गयी है। इसमें तीन दलों के 18 छिड़काव कर्मियों को लगाया गया है। छिड़काव कर्मियों को आगामी 10 मार्च तक हर हाल में छिड़काव कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर लेखापाल मिथिलेश कुमार, सिद्यानंद विश्वास, जितेन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...