अररिया, अगस्त 19 -- पलासी। एक संवाददाता पलासी प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में सोमवार को 20 सूत्री कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भाजपा युवा नेता जोशी मंडल एवं बीडीओ आदित्य प्रकाश ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर 20 सूत्री अध्यक्ष बिहारी ठाकुर ने कहा कि कार्यालय खुलने से अब क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान और योजनाओं की निगरानी आसानी से की जा सकेगी। वहीं, मंत्री विजय कुमार मंडल के प्रतिनिधि सह भाजपा युवा नेता जोशी मंडल ने कहा कि कार्यालय के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे गरीब और जरूरतमंदों तक पहुँचाने में मदद मिलेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में बीडीओ आदित्य प्रकाश, सीओ सुशीलकान्त सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष बिहारी ठाकुर, उपाध्यक्ष सदानंद मंडल, सदस्य शाद आलम, रामानंद साह, संजीव चौधरी, नारायण यादव, संजय यादव, गोपाल कृष्ण मंडल, जगरनाथ झा...