अररिया, जुलाई 13 -- पलासी। पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव से सुबह टहलने निकली एक 20 वर्षीया युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना नौ जुलाई की है। इस मामले में अपहृता की मां ने पलासी थाना में युवक सहित पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में देवधर मंडल, रेणु देवी, कालीकान्त मंडल, बसंती देवी व राधा देवी शामिल है। दर्ज मामले में वादिनी ने दावा किया है कि इन लोगों ने ही साजिश के तहत उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है। युवती की मां ने हत्या की आशंका जताई है । इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...