अररिया, अगस्त 2 -- पलासी, (ए.सं) प्रखंड के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो हए। सभी घायलो का इलाज पलासी सीएचसी में कराया गया। घायलों में चरेमना गांव की सुरबेला, बेलवाड़ी की खुशरानी, कुजरी के साबिर, आमिर रेजा शामिल हैं। इस बाबत डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उपचार के बाद चारो घायल खतरे से बाहर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...