अररिया, मई 27 -- पलासी, (ए.सं)। नवविवाहिता ने सोमवार को बट वृक्ष की पूजा अर्चना कर पति की लम्बी आयु की कामना की। बट सावित्री व्रत को लेकर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर अवस्थित बट वृक्ष सोहागपुर, डेहटी, बलुआ ड्योढ़ी,गडहरा, सोहन्दर, रामनगर, बलुआ कलियागंज सहित आदि जगहों पर लगा बट वृक्ष की पूजा अर्चना के लिए नवविवाहित व विवाहिता की भीड़ उमड़ पड़ी.साथ बट सावित्री व्रत को लेकर फल व कपड़ा दुकानों में भी काफी भीड़ लगा रहा। .बट सावित्री व्रत में महिलाओं ने व्रत धारण करते हुए सोमवार दोपहर को श्रद्धा व भक्ति के साथ नया वस्त्र धारण कर बट वृक्ष के पूजन कर मां सावित्री व सत्यवान की कथा वाचन भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...