दुमका, नवम्बर 22 -- दुमका। झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ द्वारा शुक्रवार को पलाश जेएसएलपीएस में कार्यरत कर्मियों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर खूटाबांध स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय परिसर एक दिवसीय धरना दिया। धरना टिंकू मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। धरना के पश्चात अपनी 6 सूत्री मांगपत्र जेएसएलपीएस के पदाधिकारी को सौंपा। मौके पर टिंकू मंडल ने कहा कि पलाश जेएसएलपीएस के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के हितों एवं उनकी वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में लंबे समय से मांग कर रही है। पलाश के कर्मी राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका संवर्धन एवं महिला सशक्तिकरण तथा इन सभी कार्यों का पूर्णतः जिम्मेदारियों का वहन करते हुए सरकार के अन्य योजनाओं एवं सौंपे गए जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाहन करते आ रहे है। कहा सभी कर्मी सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर ...