साहिबगंज, जुलाई 10 -- उधवा। प्रखंड के पलाशगाछी फेरीघाट से पलाशगाछी बाजार तक सड़क निर्माण को लेकर जिप सदस्य जहानारा बीबी के नेतृत्व में जिप सदस्यों ने मंगलवार को डीडीसी को ज्ञापन सौंपा। उक्त सड़क का निर्माण डीएमएफटी से कराने की मांग की है। आवेदन में बताया कि यहां प्रत्येक दिन सैकड़ों लोगों का आवागमन फेरीघाट से पश्चिम बंगाल के पंचानंदपुर तक होता है। इन दिनों सड़क की स्थिति दयनीय बनी है। हालांकि डीडीसी ने अविलंब उक्त सड़क का प्राक्कलन तैयार कर टेंडर प्रक्रिया पूरा करने का आश्वासन दिया है। मौके पर जिप सदस्य अब्दुल बारीक,मो.अजीरुद्दीन,वर्नावस सोरेन,मुर्जूज अली आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...