बरेली, नवम्बर 22 -- गालीगलौज कर जबरन घर में घुसने की कोशिश सुभाषनगर थाने में चार नामजद समेत सात पर रिपोर्ट बरेली, मुख्य संवाददाता। मोहल्ले के दबंग एक परिवार को प्रताड़ित कर पलायन को मजबूर कर रहे हैं। इस मामले में सुभाषनगर थाने में चार नामजद समेत सात पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शांति विहार कॉलोनी में रहने वाली गीता ने पुलिस को बताया कि घर के सामने रहने वाले तुषार उर्फ अक्का, श्याम उर्फ कल्लू, पूजा व विमला उनसे रंजिश मानते हैं। तुषार ने कुछ समय पहले दूसरे समुदाय की लड़की से शादी की थी। उसे शक है कि वे लोग उसके परिवार वालों को भड़काते हैं। इसके चलते ही 20 नवंबर की शाम आरोपियों ने तीन अन्य के साथ गालीगलौज कर दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुसने की कोशिश की। आरोपी उन पर पहले भी हमला कर चुके हैं और झूठे मुकदमे में फंसाकर पलायन को मजबूर कर रहे हैं। ...