बोकारो, सितम्बर 1 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पेंक पंचायत के रानी कुरा के लालू मुर्मू का इकलौता 26 वर्षीय पुत्र मोती मुर्मू पलायन की भेंट चढ़ गया। घर की माली हालत खराब रहने के कारण धनरोपनी करने के बाद रोजी रोटी के लिए कर्नाटक में टावर लाइन में काम करने पिछले 11 अगस्त को गया था। बताया गया कि वह संजय राय के माध्यम से गया था। लेकिन दो चार दिन कार्य करने के दौरान वह बीमार हो गया जिसके बाद उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान बीते 29 अगस्त को उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद जेएसडब्ल्यू कंपनी द्वारा शव को बिना पोस्टमार्टम के घर भेज दिया गया। ऐसे में स्थानीय ग्रामीण व पंचायत जनप्रतिनिधियों ने एंबुलेंस को घंटों रोक रखा और कहा कि शव को बिना पोस्टमार्टम के ले आया गया तो अब आश्रित को बीमा का लाभ कैसे मिलेगा। कंपनी...