बोकारो, नवम्बर 10 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पोखरिया के स्व पच्चू महतो के छोटे पुत्र लालजी प्रसाद महतो (35 वर्ष) की मौत शुक्रवार की शाम इलाज के दौरान हैदराबाद के सिकंदराबाद में हो गई। वह दो माह पहले रोजगार के सिलसिले में गया था तथा सिकंदराबाद में इंसुलेशन कंपनी में काम करता था। लेकिन वह पिछले 15 दिनों से बीमार चल रहा था। आजसू पार्टी के क्षेत्रीय नेता सह पोखरिया के समाजसेवी बासुदेव महतो ने बताया कि शव लेकर वाहन सड़क मार्ग से रविवार देर शाम पहुंचा। वहीं किसी तरह का मुआवजा नहीं मिलने पर समाचार लिखे जाने तक शव को वाहन से नहीं उतारा गया था। वहीं मृतक का बड़ा भाई विदेश में काम करता है। पत्नी लीलावती देवी व दो बच्चे सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। मुखिया बसंती देवी, पंसस डेगलाल तुरी, झामुमो नेता अयोध्या प्रसा...