पलामू, दिसम्बर 26 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। भारतीय रेलवे बोर्ड ने धनबाद से भोपाल के बीच नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जो सप्ताह में तीन दिन लातेहार, पलामू और गढ़वा होकर आएगी व जाएगी। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने उक्त जानकारी साझा करते हुए कहा कि लगातार प्रयासों को स्वीकारते हुए पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को रेलवे कनेक्टिविटी को और अधिक सुगम बनाने के लिए एक नई ट्रेन दी है, इसके लिए वे संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हैं। सांसद ने कहा कि सप्ताह में तीन दिन धनबाद से भोपाल के लिए डालटनगंज, गढ़वा रोड़, गढ़वा टाउन, नगर उटारी होकर चोपन होते हुए सीधी नई ट्रेन का परिचालन जल्द प्रारंभ होने वाली है। उक्त ट्रेन के प्रारंभ होने से विशेषकर पलामू एवं गढ़वा की जनता को आवा...