पलामू, नवम्बर 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि।शहर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से बुधवार के रात में एक कार से 6 किलो 523 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में की गई है।बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 32 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से 6 किलो 530 ग्राम अफीम, एक वीवो कंपनी के एंड्राइड मोबाइल एवं सफेद रंग की मारुति बलेनो कार (जेएच 01 एफवाई 5271) जब्त किया है। पलामू एसपी रीषमा रमेशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक कार से अफीम लेकर डील करने के लिए डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा है। सूचना के आलोक में प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। इस...