पलामू, सितम्बर 2 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले में अवैध रूप से संचालित 19 अवैध क्लिनिकों को सोमवार को सील कर दिया गया है। अन्य अंचलों में भी अवैध क्लिनिक की जांच व सील करने की कार्रवाई चल रही है। अवैध क्लिनिक पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को लेकर उपायुक्त समीरा एस काफी गंभीर हैं। इसी के तहत उन्होंने अंचल अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और संबंधित थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत संचालित सभी प्रकार के अवैध क्लिनिकों को सील करने के लिए निर्देशित किया है। उपायुक्त का निर्देश प्राप्त होते ही जिले के सभी सीओ ने अपने-अपने क्षेत्र में संचालित कई क्लिनिकों की जांच की। जांच के दौरान आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने वाले क्लिनिकों को सील कर दिया गया। सदर अंचल अंतर्गत लूपिन डायग्नोस्टिक, जानकी मेमोरियल, वैष्णवी डायग्नोस्ट...