पलामू, मार्च 5 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में आठ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 10.30 बजे से आयोजित लोक अदालत के दौरान लंबित व प्रिलिटीगेशन दोनों तरह के मामले ज्यादा से ज्यादा निपटाने का प्रयास किया जाएगा। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर मामले निस्तारण को लेकर पीठों का गठन कर लिया गया है। उन्होंने अधिक से अधिक पक्षकारों को अपने सुलहनीय मामलों का निपटारा कराने का आह्वान किया है जिससे उनके धन व समय दोनों की बचत हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...