पलामू, नवम्बर 11 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू जिले के हुसैनाबाद के आंबेडकर चौक स्थित होटल रूद्रा परिसर में सोमवार को भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबांध पंचायत के मुखिया नसर सिद्दीकी व मसरूर अहमद ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम का आयोजन मिल्ली फोरम के तत्वावधान में किया गया। जयंती समारोह में वक्ताओं ने मौलाना आजाद के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के साथ-साथ शिक्षा के प्रसार को राष्ट्र निर्माण का प्रमुख आधार माना। आंबेडकर चेतना मंच के पदाधिकारी, नगर पंचायत हुसैनाबाद के निवर्तमान अध्यक्ष शशि कुमार, उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन सिद्दीकी, समाजसेवी एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, मसरूर अहमद, अब्बास अंसारी, शकील अहमद आदि सक्रिय रह...