पलामू, नवम्बर 23 -- मेदिनीनगर। आम आदमी पार्टी की रविवार को मेदिनीनगर कचहरी परिसर में जनसंवाद बैठक जिला सह प्रभारी लव तिवारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें नगर निगम चुनाव, संगठन विस्तार और शिक्षा तिाा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के मॉडल पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि झारखंड, विशेषकर पलामू में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है, चाहे शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग हो, या प्रखंड कार्यालय सभी जगह भष्टाचार सीमा पार कर गया है। आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह हर वर्ग की आवाज उठाने और उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। पलामू में एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। यह आंदोलन प्रभारी शिवचरण गोयल, सह-प्रभारी सुशील सिंह और जोनल पर्यवेक्षक राकेश तिवारी के नेतृत्व में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...