पलामू, फरवरी 1 -- मेदिनीनगर। पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये। उनके सेवानिवृत्ति पर आयुक्त के आवासीय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयुक्त ने अपने कार्यालय के पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रमंडल क्षेत्र के पलामू, लातेहार एवं गढ़वा जिले के पदाधिकारियों ने टीम भावना के साथ कार्य करते रहने के लिए आभार जताया। गढ़वा उपायुक्त ने आयुक्त के उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व बंदोबस्त पदाधिकारी अमित कुमार, उद्यान पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार आदि मौके पर मौजूद थे। विदाई समारोह में आयुक्त के सचिव विजय वर्मा, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव मनीष कुमार, कुल सचिव डॉ. शैलेश मिश्र, कुलानुशासक डॉ. केसी झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रवि शंकर , सहायक कुल सचिव रजी खान, कुलपति के पीए राजीव मुखर्जी, कुल सचिव कार्यालय के वेद...