पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर। पलामू के नए उप-विकास आयुक्त मो. जावेद हुसैन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। पलामू के 55वें उप-विकास आयुक्त के रूप में उन्होंने निवर्तमान उप-विकास आयुक्त मो. शब्बीद अहमद ने प्रभार लिया। प्रभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि निवर्तमान उप-विकास आयुक्त ने जिले में कार्यो को प्रारंभ किया है उसे तेज गति आगे बढ़ाया जाएगा। विभाग की योजना को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की टीम एवं बीडीओ के साथ मिलकर जमीन पर उतारा जाएगा। अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाओं के लक्ष्य को प्राप्त करने और उसे धरातल पर उतारना प्राथमिकता होगी। उन्होंने डीआरडीए व विकास शाखा कर्मियों से परिचय भी प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...