पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर। शहर के पांकी रोड स्थित धोनी क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी जामताड़ा में प्रस्तावित फ्रेंडली क्रिकेट मैच में भाग लेने के लिए सोमवार को शक्तिपुंज एक्सप्रेस से रवाना हुए। जामताड़ा के विद्यासागर क्रिकेट एकेडमी साथ मुकाबला होगा। टीम के साथ एकेडमी के कोच रविंद्र सिंह भी जामताड़ा गए हैं ताकि खिलाड़ियों को ससमय मार्गदर्शन कर सकें। एकेडमी के निदेशक सुमित बर्मन ने कहा कि पलामू क्रिकेट संघ जल्द ही लीग प्रारंभ करेगी। ऐसे मुकाबला से खिलाड़ियों के खेल, तकनीक और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। अमरेश कुमार मेहता, दीपक तिवारी तथा दीपेन्द्र सिंह आदि ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...