आजमगढ़, दिसम्बर 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को पल्हनी ब्लाक के हरिहपुर गांव में सफाई अभियान चलाया गया। रोड के दोनों तरफ विद्यालय के आसपास घास-फूस की सफाई की गई। ग्राम पंचायत के सफाईकर्मियों ने गांव की सड़कों की सफाई कर कूड़ा हटाया। इसके साथ ही शहर के डीएवी कालेज के मैदान में लगी खादी प्रदर्शनी स्थल के पास फैले प्लास्टिक के कचरे को साफ किया। परिसर में घास-फूस की सफाई की। सफाई अभियान में सीपी यादव, गुलाब चौरसिया, अभय चौहान, रामाश्रय कुमार, अनिल मौर्य, उमेश यादव, महेश यादव, बृजेश सहित अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...