किशनगंज, दिसम्बर 18 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता कनकई नदी पर एक अदद पुल के अभाव में आजादी के वर्षों बाद भी विकास से कोसों दूर दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी पंचायत के डाकूपाड़ा, पलसा, तालटोली, बलवाडांगी, मंदिरटोला गांव के लोगों की मांग है कि कनकई नदी पर पुल बने ताकि उनको आवागमन में सुविधा हो। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद सभी जगह विकास कार्य हो रहा है। बाबजूद आजतक पलसा घाट पर एक अदद पुल के अभाव में सिंघीमारी पंचायत के इन नदी पार के सीमावर्ती गांवों में विकास कहीं खो गया है। लोगों ने डीएम से पुल निर्माण की मांग की है ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके। पुल के अभाव में सिंघीमारी पंचायत के कुल 4 वार्डों के डाकूपाड़ा,पलसा, तालटोला,बलवाडांगी, मंदिरटोला गांव के लोगों को बरसात के दिनों में जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ता है। नदी में जब...