फरीदाबाद, सितम्बर 2 -- पलवल। दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर पलवल स्टेशन के निकट ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पलवल जीआरपी चौकी प्रभारी ओमप्रकाश तेवतिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर पलवल-रूंधी रेलवे स्टेशन पर मैन लाईन के मध्य एक युवक की लाश पड़ी हुई है, जो ट्रेन की चपेट में आने से कटा है। सूचना पर वे स्वंय जीआरपी की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पटरियों से अलग लाया गया। शव को वहां रखकर राहगीरों से पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी। शव की तलाशी ली गई तो उसके पास से भी कोई कागजात व मोबाइल फोन बगैरा नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक युवक की उम्र करीब ...