फरीदाबाद, जनवरी 28 -- पलवल। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि बंद ट्रेनों को जल्द शुरू किया जाएगा। वह मंगलवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) पलवल में सरकार के सफलतापूर्वक 100 दिन पूरा होने पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। जिले में विकास कार्यों को गति दी गई है। शहर में स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं। शहर में तिरंगा लाइट लगाने के लिए ट्रेडर जल्द ओपन हो जाएगा। अवैध पार्किंग के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर में गंदे पानी की निकासी के लिए जगह जगह कैचपिट बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। शहर में बारिश का पानी जमा नहीं हो इसके लिए योजना बनाई गई है। व्यापारियों के सहयोग से ...