फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- पलवल। युवा अधिकारी एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा द्वारा राज्यभर में जिला युवा महोत्सव का आयोजन छह व सात नवंबर को पलवल स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया जाएगा। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला में होने वाले इस आयोजन में युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिनमें प्रमुख रूप से समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, लोक वाद्य यंत्र वादन, लोक कला प्रदर्शन शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से पलवल जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को राज्य स्तर तक अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। जिला युवा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक चेतना, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति गर्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। महोत...