फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- पलवल,संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के रसूलपुर चौक पर एक मामूली से सड़क हादसे के कारण लंबा जाम लग जाने से सैकडों वाहन चालक जाम में फंस गए। आधा घंटे के इस जाम के कारण बस अड्डे तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया। सोमवार सुबह करीब 11 बजे रसूलपुर चौक पर एक ऑटो चालक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस वजह से बीच चौक पर वाहनों का जमावड़ा होने लगा और देखते-देखते लंबा जाम लग गया। रसूलपुर चौक पर जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाने की प्रक्रिया शुरू की। जाम करीब एक किलोमीटर लंबा लगा। इस वजह से वाहन चालों को ज्यादा परेशानी हुई। यातायात पुलिस के इंस्पेक्टर सहित अन्य कर्मचारी जाम को खुलवाने में लगे तो आधा घंटे बाद जाम को खुलवाने में कामयाब हुए...