फरीदाबाद, मई 7 -- पलवल। जिले में बुधवार को शाम 4 बजे एक साथ सायरन बजते ही जिला सचिवालय समेत कई जगहों पर नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल शुरू हो गई। यह अभ्यास आम लोगों को आपदा की स्थिति में सतर्क और सुरक्षित रहने का तरीका सिखाने के लिए किया गया। जिला प्रशासन पलवल की ओर से यह मॉक ड्रिल गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार करवाई गई। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस अभ्यास का आयोजन किया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिक सुरक्षा तंत्र और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को जांचना और मजबूत करना था। जैसे ही सायरन बजा, जिला सचिवालय में मौजूद सभी अधिकारी, कर्मचारी और आमजन तुरंत बाहर निकल आए। चंद मिनटों में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और इमारत में पानी का छिड़काव कर आग बुझाने की तैयारी दिखाई। साथ ही, रेस्क्यू ट...