फरीदाबाद, नवम्बर 23 -- पलवल। 24 नवंबर को विकसित भारत पदयात्राओं के तहत रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर शामिल होंगे। यह दौड़ सेक्टर-2 सामुदायिक केंद्र से नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम तक जाएगी। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि यह कार्यक्रम माई भारत के माध्यम से केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र प्रेम, जिम्मेदारी और एकता की भावना को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी आधारित राष्ट्र निर्माण के विजन से जुड़ी है और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को समर्पित है। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी सुबह 11 बजे शुरू होगी और समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए हैं। उपा...