फरीदाबाद, अगस्त 12 -- पलवल, संवाददाता। कैंप थाना क्षेत्र में चोरों ने एक रात में कई मकानों को निशाना बनाया। जवाहर नगर कैंप में एक मकान से चोर एक लाख 25 हजार रुपए नकद, सोने की चैन, अंगूठी और टॉप्स समेत कीमती सामान ले गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरों कमरों के दरवाजे मिले खुले। जानकारी के अनुसार रामपाल अपनी बेटी के साथ पिनंगवा स्थित निवास पर गए थे। सुबह साढ़े तीन बजे पड़ोसी मनोज कपूर ने फोन कर बताया कि उनके घर का मुख्य गेट और कमरों के दरवाजे खुले हुए हैं। मौके पर पहुंचने पर रामपाल ने देखा कि कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी टूटी हुई थी। मारपीट के आरोप में तीन गिरफ्तार फरीदाबाद।खंदावली गांव में राशन डिपो की शिकायत करने पर एक परिवार के साथ मारपीट हुई। पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को पकड़ा।...